अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर कार्यवाही की मांग आरोपियों ने शक्ति सिंह पवार को गभीर रूप से घायल किया
1 min read

HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर कार्यवाही की मांग
आरोपियों ने शक्ति सिंह पवार को गभीर रूप से घायल किया
हरिद्वार 21 जून। गोविन्दपुरी स्थित राजीव नगर काॅलोनी की महिला उर्मिला देवी ने शराब का अवैध रूप से गोरखधंधा कर रहे कुछ दंबगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव नगर में गौशाला के पास कुछ शराब माफिया षड़यंत्र के तहत शराब का अवैध रूप से कारोबार संचालित करना चाहते है। जिसको लेकर राजीव नगर के क्षेत्र निवासियों ने कई बार विरोध किया। लेकिन अवैध शराब कारोबारी मारपिटाई पर उतारू हो जाते है। उर्मिला देवी ने रोते बिलखते हुए जानकारी देते हुए बताया कि बीती 23 मई की रात्रि शराब का अवैध धंधा करने वाले कुछ युवकों द्वारा गौशाला के निकट काउन्टर लगाकर शराब व नशीले पदार्थो का कारोबार संचालित करने पर उतारू है। विरोध करने पर दबंगों ने मेरे छोटे पुत्र शक्ति सिंह पवार को लात घूसों से मारा। मेरे पुत्र को बुरी तरह से मारा पीटा गया। घायल होने पर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। लेकिन अब तक शराब का अवैध धंधा करने वाले आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ज्वालापुर पुलिस को बार-बार शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। उर्मिला देवी ने यह भी बताया कि मेरा छोटा पुत्र शक्ति सिंह पवार पर प्राण घातक हमला भी किया गया। जिला चिकित्सालय में शक्ति सिंह पवार का ईलाज कराया गया। जिसका मेडिकल भी कराया गया। हमारे द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को भी दी गई। लेकिन अब तक मारपिटाई करने वाले शराब माफियाओं को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दबंग युवक लगातार परिवार को डराने धमकाने का काम कर रहे है। गौशाला में भी दर्जनों युवकों द्वारा तोड़ फोड़ की गई। मेरे लड़कों के साथ जमकर मारपिटाई की गई। गौशाला के निकट शराब बेचने की मंशा के चलते अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले युवक लगातार समझौता करने का भी दबाव बना रहे है। उर्मिला देवी ने आशंका जताई की दबंग युवक कभी भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। उर्मिला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्वालापुर पुलिस व रानीपुर पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं बरत रही है।
जानकारी देते पीड़ित