हिन्दुस्तान की सनातन संस्कृति का प्रतीक है श्रीराम मंदिर- सांसद निशंक
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 6 दिसम्बर। हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि भव्य राम मंदिर हिंदुस्तान की संस्कृति का प्रतीक है। पांच सौ वर्षो से राम भक्त उनके दर्शनों के लिए लालायित थे। भगवान राम सभी सनातनियों के हृदय में निवास करते हैं। सांसद निशंक ने कहा कि उनके क्षेत्र से कुछ लोगो को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है और वे समारोह में अवश्य शामिल होंगे। वे भगवान राम के उपासक हैं और इस अनुष्ठान में शामिल होना गौरव की बात है। सांसद निशंक ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सम्पूर्ण भारत मे खुशी का माहौल होगा । सांसद निशंक ने कहा कि हिन्दुस्तान सनातनियों का है। जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, वे सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम ने समाज के लिए जो आदर्श स्थापित किए हैं। उन पर चलते हुए राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में सहयोग करें।