श्यामपुर थाने की बड़ी कार्रवाई 80 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 28 मार्च ।
श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से अस्सी लीटर कच्ची शराब बरामद की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि टांटवाला निवासी श्याम सिंह को करीब 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों को शराब सप्लाई करता था। दूसरे मामले में चंडीघाट निवासी संदीप को चंडीपुल के नीचे श्मशान घाट के पास से कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी अवैध रूप से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे।