श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की बड़ी कार्यवाही लाखों की नकदी और स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 4 मई ।
एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर समूचे जिले में नशे के तस्करों पर नकेल कसी जा रही हैं। वहीं आज एएनटीएफ हरिद्वार और थाना श्यामपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम कांगडी से एक व्यक्ति को लाखों की नकदी और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ज्वालापुर, बहादराबाद, कनखल के अलावा अब श्यामपुर क्षेत्र से नशे पर लगातार अंकुश लगा रहे हैं। एएनटीएफ हरिद्वार और थाना श्यामपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर शिवा उर्फ लड्डू को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से तलाशी लेने पर 29 ग्राम स्मैक और 5 लाख 96 हजार 50 रुपये नकदी बरामद हुई। तस्कर के कब्जे से बरामद रकम भी स्मैक की खरीद फरोख्त से कमाई गई थी। थाना श्यामपुर में आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। इस दौरान उ0नि0 नितेश शर्मा SO श्यामपुर ,उप निरी.रुकम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लालढांग , उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल , का0 130 रणजीत भण्ड़ारी, का0 841 रमेश सिंह
ए०एन०टी०एफ पुलिस टीमः-
निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी ANTF , उ0नि0 रणजीत सिंह,
हे0का0 221 सुनील, हे0का0 302 मुकेश कुमार, हेo का0 राजवर्धन सिंह लोग मौजूद रहे।