करतार गुरूद्वारा समिति से बाहर किए जाने पर सिख समाज ने किया पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
1 min read
हरिद्वार, 7 नवंबर। पाकिस्तान में करतारपुर गुरुद्वारे की समिति से सिख समाज के लोगो को बाहर किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए धर्मनगरी के सिख समाज ने गुरुनानक देव जी धर्म प्रचार समिति के तत्वावधान में कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कुटिया के संचालक बाबा पंडत ने कहा कि सिख समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिख समाज ने सदैव भाईचारे का संदेश दिया है। पाकिस्तान सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। सिख समाज का प्रमुख धार्मिक स्थल करतारपुर गुरुद्वारा बिना सिख समाज के नहीं चल सकता है। गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सदैव हिंदुओ और पंजाबियों के खिलाफ कार्य करता रहा है। करतारपुर गुरुद्वारे पर लिया गया फैसला जनहित में नहीं है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। गुरुसिंह सभा के सचिव हरमोहन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के फैसले को लेकर देश के पूरे सिख समाज में रोष है। गुरूद्वारा समिति से सिख समाज को बाहर करने का पाकिस्तान सरकार का निर्णय कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विरोध दर्ज कराए। बहुत ही शर्मनाक कार्य पाकिस्तान द्वारा किया जा रहा है। समिति के सचिव अनूप सिंह सिद्दू ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सिखों की आस्था के केंद्र गुरूद्वारा करतापुर की समिति से सिखों को बाहर करने से पाकिस्तान की मानसिकता एक बार फिर उजागर हो गयी है। सिख विरोधी निर्णय को पाकिस्तान सरकार को तत्काल वापस लेकर समिति में सिख समाज को शामिल करना चािहए। प्रदर्शन करने वालों में बाबा पंडत, सत्यपाल सिंह, उज्जल सिंह, हरमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सुदीप सिंह, बलविंदर, गुरविंदर सिंह सिद्धू, सुरेन्द्र सिंह, जोधा सिंह, साहब सिंह, शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह, रंजीत सिंह, सोनू आदि शामिल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

