छह को एक महीने के लिए किया जिला बदर
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 4 अप्रैल। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बृहष्पतिवार को छह अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर कर दिया। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जुटी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शराब तस्करी व सट्टे के कारोबार में लिप्त देवांग पुत्र महेंद्र निवासी मोहल्ला कड़च्छ, अनीस कुरैशी पुत्र महमूद कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्साबान, अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी, रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी, आशु शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी डोंगरीला बस्ती व सत्येंद्र पुत्र गजे सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर को जनपद की सीमा से बाहर करते हुए मुजफफ्रनगर की सीमा पर छोड़ा गया। साथ ही एक महीने तक हरिद्वार जनपद की सीमा में आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई गिरीश चंद्र, एसआई रविंद्र जोशी, अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर, हेडकांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कांस्टेबल खीम सिंह व भाग चंद्र शामिल रहे।