हरियाणा से 10 पेटी शराब लाता तस्कर गिरफ्तार
1 min read
हरिद्वार, 20 अक्टूबर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार से तस्करी के लिए लायी गयी हरियाणा ब्राण्ड की शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से तस्करी कर अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब लाए जाने की सूचना पर सैक्टर दो बैरियर के पास से कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा ब्राण्ड की देशी शराब की दस पेटियां लदी मिली। कार सहित कोतवाली लाकर की आरोपी से की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल सिंह निवासी कोटा मुरादनगर आफसनगर ग्रान्ट पिरान कलियन हरिद्वार बताया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया। शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया। दूसरी ओर चेकिंग के दौरान कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व.उनि. सुनील रावत, उ.नि.चरण सिह, कां.विकास थापा, का.जयप्रकाश, का.महावीर, का.राजपाल शामिल रहे।फोटो नं.4-अवैध शराब सहित गिरफ्तार आरोपी
अवैध शराब सहित गिरफ्तार आरोपी