सरकार व पार्टी की विचारधारा फैला कर व्यापारियों को गुमराह कर रहे कुछ व्यापारी नेता-संजीव चौधरी

हरिद्वार, 6 अक्टूबर। व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली पानी के बिल, स्कूल फीस माफ किए जाने को लेकर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी द्वारा नंगे पांव निकाली जा सत्याग्रह यात्रा के सुभाष नगर पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की माँगे ना माने जाने का प्रमुख कारण स्वयं व्यापारी ही हैं। कुछ व्यापारी नेता सरकार या किसी पार्टी की विचारधारा को फैला कर व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं और सरकार की व्यापारी विरोधी नीति को मानने के लिए तैयार करते हैं। जिसके चलते आज व्यापारी की सुध लेने को सरकार तैयार नहीं है। लेकिन व्यापारियों के हक की लड़ाई के लिए प्रदेश व्यापार मण्डल सड़क पर आ गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उनका हक दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इसके लिए यदि बड़ा आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा व पीएसी रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विरेंद शर्मा ने कहा कि माँगे पूरी ना हुई तो व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने सुभाष नगर को कुम्भ मेला क्षेत्र में शामिल करने की माँग भी की। महानगर संगठन मंत्री दीपक नेगी व रानीपुर विधान सभा सचिव राजेश कुमार ने कहा कि कारोबार नहीं चल पाने के कारण व्यापारियों के लिए घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार को मदद करनी चाहिए। महानगर संगठन मंत्री राजीव शर्मा व शिवदत्त शर्मा ने माँगे ना माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। सत्याग्रह यात्रा में जगदीश पंवार, अशोक उपाध्याय, दिग्विजय यादव,आकाश सैनी, रोहित चैहान, जगदीश रावत, जगमोहन रावत, बाबूराम, उमेश ठाकुर, भारत शर्मा, वसीम खान, विशाल शर्मा, मनोज भण्डारी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
