विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विशेष संगोष्ठी आयोजित, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की शिरकत


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 15 अगस्त। रुड़की में 14 अगस्त 2025 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। विभाजन की पीड़ा पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का संबोधन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि विभाजन केवल सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि यह करोड़ों दिलों पर लगे गहरे घाव की कहानी है। उन्होंने कहा कि उस समय माताओं, बहनों, बच्चों और बुजुर्गों की पीड़ा को शब्दों में पिरोना असंभव है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का महत्व त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2021 से प्रारंभ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें उस करुण गाथा को याद दिलाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ यह जानें कि नफरत और कट्टरता का परिणाम कितना भयावह होता है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति सहित पंजाबी समाज के वरिष्ठ सदस्य रत्नाकर शर्मा और सुभाष सरीन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर और राष्ट्रगान के साथ किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विभाजन की त्रासदी झेलने वाले सभी अमर आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों का सम्मान भी किया।











