श्री चैतन्य टेक्नो हरिद्वार स्कूल में खेल महोत्सव की धूम
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 28 दिसंबर।
श्री चैतन्य टेक्नो हरिद्वार स्कूल
का वार्षिक खेल कूद दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने दिखा दिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, रिले रेस, लॉन्ग जम्प , हाई जम्प , गोला फेक और रस्सा कस्सी, फ्रॉग जम्प , बाधा दौड़ खिलाड़ियों का जलवा रहा। इस दौरान बच्चों से कहा गया कि वे खेल को भी अपना करियर बनाएं। खेल में विजयश्री से राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग जैन जिले के क्रिकेट कोच तथा रजनी मिश्रा ने शिरकत की। उन्होंने लगभग सभी खेल मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरुष्कारित किया। प्रमुख अतिथि ने छात्रों को विजेताओं के रूप में प्रोत्साहित किया और उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की। इसके अलावा, प्रमुख अतिथि ने छात्रों की तारीफ की।
खेलकूद से राष्ट्र का गौरव बढ़ाएः रविन्द्र कौर
प्रधानाचार्य रविन्द्र कौर
ने खेलकूद दिवस मनाने का उद्देश्य बताया। उन्होंने अपने देश और अपने विद्यालय के युवाओं में खेल को अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके अंदर ये भावना उत्त्पन्न कर पाए कि वे अपने खेल के उम्दा प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्की के साथ – साथ अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का, अपने विद्यालय का, अपने शहर का नाम भी ऊँचा करें। इससे भी राष्ट्र का गौरव बढ़ता है।