श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 दिसम्बर। धर्मनगरी हरिद्वार के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल बहादराबाद में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर धर्म गुरुओं के सिद्धान्त पर विशेष प्रार्थना आयोजित करते हुए प्रभु यीशु के त्याग और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए प्रभु यीशु का धन्यवाद दिया। कहा कि वह जनमानस के कल्याण के लिए दुनिया में आए। इस अवसर पर मौजूद विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर छात्रों और अभिभावकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें डांस, सिंगिंग, रैंप वॉक और म्यूजिकल चेयर का खेल शामिल था। समारोह के दौरान सभी शिक्षक और बच्चे सांता की पोशाक और टोपी में नजर आए, जिससे पूरे माहौल में उत्सव का रंग बिखर गया। स्कूल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था, जो क्रिसमस की खुशियों का प्रतीक बन रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजनीश चौहान समेत स्कूल की प्रधानाचार्य मेघा गौतम और क्षेत्रीय प्रभारी राजन कुमार सिंह मौजूद रहे। विशेष रूप से किंडरगार्टन के छोटे बच्चों ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। उनकी गतिविधियों को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों और अभिभावकों के लिए मनोरंजन का स्रोत बना बल्कि एकता और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश भी दिया। स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के उत्सवों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करता है।आपको बता दें कि इस समय श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग करके शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा का माहौल पूरे शहर में बना हुआ हैं।अपने अंतिम संबोधन में प्रिंसिपल मेघा गौतम ने कहा कि आज के दौर में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ रहा है। जिसका बच्चों पर कभी- कभी नकारात्मक प्रभाव हावी हो जाता है। उससे बाहर निकलने का सबसे सरल तरीका ऐसे आयोजन है। इसीलिए बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार किसी भी आयोजन में प्रतिभाग करते रहना चाहिए। इससे बच्चों का चहुमुंखी विकास होता हैं।