देहरादून में भारी बारिश के बीच एसएसपी अजय सिंह की सक्रियता


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार देहरादून , 11 अगस्त। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने भारी बारिश के दौरान आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी के किनारे ढहे पुश्ते से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण किया। एसएसपी के निर्देश: प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने, नदी किनारे न जाने की हिदायत देने और सभी अधिकारियों को एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन: सभी थाना प्रभारियों को आपदा उपकरणों के साथ पुलिस टीम को तैयारी की दशा में रखने और आपदा संबंधी किसी भी सूचना पर त्वरित रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए। बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति – भारी बारिश के कारण नदी/नालों के उफान पर आने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में 02 मकानों को नुकसान पहुंचा।








