सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरूस्कृत
1 min read

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरूस्कृत हरिद्वार, 18 अगस्त। रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पुरूस्कृत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से देशप्रेम की भावना जाग्रत होती है। साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी होता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नए भारत की तस्वीर पेश की है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सभी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इसके लिए कई दिन से कार्यक्रम की तैयारी कर रहे छात्र – छात्राएं और उनका मार्गदर्शन करने वाले फैकल्टी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डा.मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई आदि उपस्थित रहे।






