कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम भगत का कांग्रेस से निलंबन हुआ रद भगत के समर्थकों में खुशी की लहर
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 जनवरी। उत्तराखंड कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव तथा हरिद्वार की कद्दावर महिला नेत्री पूनम भगत का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने निलंबन रद्द कर दिया है। जिसके चलते पूनम भगत के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूनम भगत को निलंबन वापसी का पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने लिखा किपूर्व में प्रदेश कमेटी द्वारा एक निजी पारिवारिक मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए आपकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। वर्तमान में आप उक्त मामले में निर्दोष साबित हो चुकी है जिसके मध्य नजर पार्टी नेतृत्व ने आपका निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आप लंबे समय से पार्टी की निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता रही है तथा पार्टी द्वारा समय-समय पर दिए गए सभी निर्देशों का अपने पालन किया है।आप का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आपसे अपेक्षा है कि आप पूर्व की भांति पार्टी कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा से प्रतिभाग करते हुए संगठन की मजबूती में सहयोग प्रदान करेंगी। आपको बता दें कि पूनम भगत हरिद्वार की कद्दावर नेताओं में से एक है। हरिद्वार विधानसभा 2007 और 2012 में पूनम भगत की मजबूत दावेदारी रही थी।पूनम भगत की मजबूत दावेदारी से हरिद्वार के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को अपनी राजनीतिक जमीन सिमटी हुई नजर आ रही थी हरिद्वार नगर निगम चुनाव मे मेयर की महिला सीट होने से पूनम भगत की दावेदारी सबसे मजबूत थी। अंतिम समय में पूनम भगत ने यह अवसर हरिद्वार के लोकप्रिय सभासद की पत्नी अनीता शर्मा को दे दिया था।निलंबन रद्द होने पर जब पूनम भगत से और उनके समर्थकों से बात हुई तो उन्होंने पार्टी आलाकमान और प्रदेश अध्यक्षकारण माहरा का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा की यह सब उनके समर्थकों का प्यार और पार्टी के प्रति उनके लगाव के कारण उनका निलंबन रद्द हुआ है। पूनम भगत के निलंबन रद्द होने की खबर आज हरिद्वार हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रही है।