छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, मिली जमानत
1 min read
Pt. Divyansh Sharma Out Spoken Journalist

छात्राओं को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार हरिद्वार, 26 नवम्बर। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के एक अध्यापक के खिलाफ छात्राओं का मानसिक व शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। नगर निगम आयुक्त द्वारा की गयी जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया था। आरोपी शिक्षक को विद्यालय से भी निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने शिक्षक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी शिक्षक द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने व लगातार छिपने पर एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रियंका, कांस्टेबल ललित व कुलदीप शामिल रहे।






