उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने विधिक जानकारी प्रदान की
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 9 नवंबर – उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के तहत लोगों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उचित न्याय प्रदान करना है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने 25 वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लोक कला और लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला अर्थ एवं नलिनी ध्यानी, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा, परियोजना प्रबन्धक उरेडा गंभीर सिंह बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।







