October 2, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

यादव सहित पिछड़े समाज ने जगजीतपुर में बसपा की बैठक में की शिरकत सत्ता के स्वार्थी लोगों ने देश को गर्त में ढकेल दिया है राजदीप मैनवाल

1 min read

दीपक मौर्य- वरिष्ठ संवाददाता
हरिद्वार। आज देश की स्थिति बद से भी बदतर हो गयी है। सत्ता के स्वार्थी लोगों ने देश को गर्त में ढकेल दिया है जिसका जवाब जनता आने वाले दिनों में जरूर देगी। ये उदगार बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता व प्रभारी रानीपुर विधानसभा राजदीप मैनवाल ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश में सत्ताधारी लोगों ने ऐसा डर का माहौल पैदा कर दिया है कि लोग अपने संवैधानिक अधिकारों की भी बात नहीं कर सकते। लोगों को जबरन जेलों में डालकर डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को अपना हिसाब किताब लेना आता है और वो लेकर रहेगी। जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा व अरुण कुमार ने कहा कि बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वजन को साथ लेकर चल रही है, बसपा ही बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि बसपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्तराखंड में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी जो आने वाले विधानसभा चुनावों का परिणाम तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त राजनीती का वो घटिया दौर सत्ताधारी लोगों ने चला रखा है जिसे जनता ने कभी सोचा भी नहीं था। जिला सचिव व प्रभारी दीवान चंद व नवनियुक्त कोर्डिनेटर शुभम सैनी ने कहा कि सत्ताधारी दल से लोगों को मायूसी हाथ लगी है तथा उस दल से जनता का मोह भंग हो चुका है। आज बसपा से सर्वसमाज के लोग जुड़ रहें है जो आने वाले दिनों में हरिद्वार में बसपा की नयी मंजिल तय करेंगे। हाल ही में जिस तरह से पाल, सैनी, मुस्लिम, चौहान व अन्य समाज के लोगों ने बसपा में अपनी आस्था जताई है उससे बसपा का जनाधार काफ़ी मजबूत हुआ है। विशेष बर्मन ने भाजपा छोड़ बसपा में की पुनः वापसी जगजीतपुर में दलित वोटों पर अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले विशेष बर्मन ने भाजपा को अलविदा कह दिया तथा बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बसपा के सभी नेताओं ने विशेष बर्मन का माला पहनाकर स्वागत किया। विशेष बर्मन ने कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने सब्जबाग दिखाकर भाजपा ज्वाइन कराई थीं लेकिन जल्दी ही उनके सामने सचाई आ गयी तथा उन्होंने अपने पुराने और असली घर बसपा में वापसी कर ली। कार्यक्रम के आयोजक वीरेश यादव ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदेव सिंह ने तथा संचालन अश्वनी कुमार ने किया। कार्यक्रम में अजय चौधरी, सतेंद्र चौहान, लखीराम चौहान, संदीप राणा, एड विनोद, मोनू वालिया, संजीत रावली, विकास गोयल, नीरज शर्मा, सुभाष चौधरी, कामेश्वर यादव, बंटी चौधरी, अश्वनी विश्नोई, सावन बावरा, पप्पू चौधरी, सुनील यादव, महेश बर्मन, हैरी यादव, कुंवरपाल आदि उपस्थित थे।

बहुत जल्द शुरू हो रहा है हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.