निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए ब्रांड एम्बेसडर ने चुनाव आयोग व प्रशासन को बधाई दी
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 19 अप्रैल। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने चुनाव आयोग व प्रशासन को बधाई दी है। डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि मतदान के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की और से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को मत का अधिकार दिया है। मतदान से अपनी पसंद और जनकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार के चयन के लिए पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं, व्यापारियों, बुजुर्गो आदि ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया। एडवोकेट अर्क शर्मा ने कहा कि मतदान के दिन यदि आपकी उंगली पर स्याही ना लगे तो अगले पांच साल तक आपको किसी पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है। पंडित मधुर मोहन शर्मा, आकाश भारद्वाज ने कहा कि पांच वर्ष के बाद मत देने का अवसर मिलता है। अपने मत का सही उपयोग करते हुए राष्ट्र हित में मतदान कर देश के विकास में योगदान दें।