अंकिता भंडारी के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जानी चाहिए- डॉ. मनु शिवपुरी
1 min read

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में धर्मनगरी में विरोध दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जानी चाहिए- डॉ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हरिद्वार, 26 सितंबर। अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में धर्मनगरी हरिद्वार में भी जबरदस्त विरोध हैं। वहीं आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने भी प्रेस को जारी बयान में अपराधियों के खिलाफ मांग की और कहां कि सरकार सबूत एकत्र कर दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर कड़ी सजा दिलायी जाए। मनु शिवपुरी ने कहा कि अंकिता भंडारी के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए व दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जानी चाहिए। युवा समाजसेवी इंजीनियर अर्क शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के साथ रिसॉर्ट में चल रहे अनैतिक कार्यो की भी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई होनी चाहिए।







