मन की आवाज संस्था ने राहगीरों को पिलाया ठंडा शर्बत
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 15 जून। भीषण गर्मी से राहगीरों कों राहत प्रदान करने के लिए मन की आवाज संस्था की और से मोहन फिलिंग स्टेशन लक्सर रोड पर छबील का आयोजन कर ठंडा शर्बत वितरित किया गया। संस्था की अध्यक्ष तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने बताया कि इस समय गर्मी चरम सीमा पर हैं। लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मन की आवाज संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने आज छबील लगाकर शीतल एवं ठंडा शर्बत वितरित करने का निर्णय किया गया। तपती धूप में राहगीरों को यदि ठंडा व शीतल शर्बत या जल मिल जाये तो यह उनके लिए अमृत के समान होता है। राहगीरों ने शर्बत पीकर युवाओं की सराहना की और आगे भी इस पुनीत कार्य को जारी रखने की अपील की। संस्था के संरक्षक मधुर मोहन शर्मा तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी संजीव बालियान ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए आज छबील लगाने का निर्णय लिया गया। छबील के माध्यम से राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर तपती गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। युवा उद्योगपति रचित कुमार युवा संत स्वामी नित्यम पूरी ने बताया कि अजर हजारों लोग छबील का लाभ उठाकर राहत महसूस कर रहे हैं। इस कार्य में उनकी टीम के सभी सम्मानित सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। संस्था के युवा सदस्य एडवोकेट अर्क शर्मा, कृष्णा अग्रवाल ने अन्य संस्थाओं से भी राहगीरों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। सूरज चौधरी शिवम चौधरी ने बताया की तेज गर्मी को देखते हुए छबील को निंरतर चलाया जाएगा। पंडित दिव्यांश शर्मा ने भी शरबत वितरण में सहयोग किया।