उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही एकमात्र उद्देश्य है- डॉ. मनु शिवपुरी
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार हरिद्वार, 30 दिसंबर।अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनु शिवपुरी ने अपने कैंप कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। डॉ मनु शिवपुरी ने बताया की आज भारत सरकार विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। लगभग 3 वर्षों से उनकी उत्तराखंड की टीम निरंतर विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार जनपद ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर निरंतर बैठकें चल रही है। कार्यक्रम को एक सशक्त उपभोक्ता के रूप में पेश किया जाएगा जो उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाएगी और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगी।शिवपुरी ने यह भी कहा कि इसी कड़ी में उनकी आईटी टीम जागरूकता से संबंधित वीडियो बना रही है। विडियो का उपयोग इस विभाग के विभिन्न विषयों के बारे में उपभोक्ता जागरूकता पैदा करने के लिए किया जाएगा। जैसे कि ये विषय हैं – उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधान, हॉलमार्किंग, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1915, बाट और माप अधिनियम के प्रावधान, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के निर्णय और शिकायत निवारण पर उपभोक्ताओं की टिप्पणियां।जागरूकता विडियो का मकसद डिजिटल और मल्टीमीडिया में अपने उपभोक्ता जागरूकता अभियान की मौजूदगी को मजबूत करना है और एक सशक्त व सूचित युवा उपभोक्ता को एक टॉप-ऑफ-माइंड उपभोक्ता अधिकार जागरूकता के रिकॉल ब्रांड के रूप में सुदृढ़ करना है। जागरूकता विडियो को सोशल मीडिया अभियानों में “जागो ग्राहक जागो” की टैगलाइन के साथ दिखाया जाएगा। ये दोनों ही जागरूक युवा उपभोक्ताओं के नए पर्याय हैं और उपभोक्ता अधिकारों के ज्ञान और गतिविधियों की ओर ख़ासा ध्यान दिलाने मे महत्वपूर्ण साबित होंगे ।