हनुमान जी के प्रताप से ही जगत में उजियारा है-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी
1 min read

हरिद्वार, 14 नवंबर। श्री दक्षिण काली मंदिर में हनुमान जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग बली हनुमान हमारे बीच इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। चारों युग में हनुमान जी के प्रताप से ही जगत में उजियारा है। किसी भी व्यक्ति को जीवन में प्रभु श्रीराम की कृपा के बिना कोई सुख सुविधा प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को बजरंग बली हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए। हनुमान जी की शरण में जाने से सभी दुख दूर होते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों का संरक्षण कर उनका कल्याण करते हैं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि बजरंग बली हनुमान कलियुग में जागृत और साक्षात हैं। हनुमान जी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है। इस ब्रहमाण्ड में ईश्वर के बाद यदि कोई साक्षात शक्ति है तो वह बजरंग बली हनुमान ही हैं। महावीर विक्रम बजरंग बली के समक्ष किसी भी प्रकार की कोई मायावी शक्ति नहीं ठहर सकती। अपनी शरण में आए प्रत्येक श्रद्धालु भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर बजरंग बली उनका कल्याण करते हैं। भगवान के भक्तों तथा धर्म की रक्षा के लिए अवतरित बजरंग बली हनुमान अपार बलशाली और वीर हैं। जिनके स्मरण मात्र से सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। यदि मनुष्य पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से बजरंग बली हनुमान का आश्रय ग्रहण कर ले तो उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, स्वामी विवेकानन्द ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।


