इंटरनेशनल लेवल की होगी प्रतियोगिताएं,जल्द होगा मैदान तैयार
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 3 जनवरी। भल्ला कॉलेज मैदान में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है। उसके बाद भल्ला कॉलेज मैदान में 40 से 50 हजार ऑडियंस की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इन दिनों भल्ला कॉलेज मैदान में काम जोरों शोरों से चल रहा है। जिसका जायजा लेने के लिए एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह यहां पहुंचे। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके, इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में स्टेडियम का फायदा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिल सकेगा । IPL and international matches will be held in Bhalla Stadium of Haridwar, local players will get better opportunities due to the initiative of Haridwar Roorkee Development Authority. IAS Anshul Singh, VC of Haridwar Roorkee Development Authority giving information regarding the cricket stadium.