भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज से मिला ये बड़ा सुराग
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
नेशनल ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
दिल्ली, 25 मार्च।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी, सर्विस सेंटर लेकर गया था ड्राइवर।
जहां एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। जहां एक तरफ केंद्र सरकार अपने 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनवाती हुई नहीं थक रही है। वहीं पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश की राजधानी दिल्ली मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी की गाड़ी चोरी होने की खबर भाजपा सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। जी हां इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। ये मामला 19 मार्च का बताया जा रहा है। जोगिंदर गोविंदपुरी में सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार जिसका नबंर HP03D0021 है खड़ी करके गया था। लेकिन जब वो अपने घर से वापस आया तो कार वहां नहीं मिली। दिल्ली में चोरी की घटनाएं होना आम बात है। आए दिन चोरी की कोई न कोई वारदात होती ही रहती है। लेकिन इस बार चोरों ने एक नेता को निशाना बनाया है जी हां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की लग्जरी कार चोरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक कार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई है।बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर गोविंदपुरी में एक सर्विस सेंटर पर कार खड़ी करके अपने घर खाना खाने आया था। ड्राइवर का नाम जोगिंदर सिंह नाम का शख्स चलाता है जो गोविंदपुरी इलाके में रहता है। ये मामला 19 मार्च का बताया जा रहा है। जोगिंदर गोविंदपुरी में सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार जिसका नंबर HP03D0021 है खड़ी करके गया था। लेकिन जब वो अपने घर से वापस आया तो कार वहां नहीं मिली कार को कोई ले जा चुका था। ये घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई है। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
ड्राइवर जोगिंदर ने बिना देर किए मामले की जानकारी पुलिस को दी जोगिंदर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है । सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो कार गुरुग्राम की तरफ जाती हुई दिखाई दी। हालांकि अभी तक कार का कोई सुराग नहीं मिला है।”