नगर पालिका शिवालिक नगर के पर्यावरण मित्रों को दिया प्रशिक्षण
1 min read

नगर पालिका शिवालिक नगर के पर्यावरण मित्रों को दिया प्रशिक्षण हरिद्वार, 12 नवम्बर। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए ग्लोबल इंटरफेथ-वाश एलायंस एवं नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में पर्यावरण मित्रों को क्षेत्र की स्वच्छता के साथ-साथ अपनी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। विश्व शौचालय महाविद्यालय ऋषिकेश एवं ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलांयस के प्रयासों की सराहना करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण मित्र ना सिर्फ नगर पालिका में वरन पूरे देश की उन्नति व प्रगति में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि दैनिक दिनचर्या में पूरे क्षेत्र की साफ सफाई कर पर्यावरण मित्र राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर की गयी क्षेत्र व समाज की सेवाएं ना सिर्फ उल्लेखनीय हैं बल्कि प्रशंसनीय भी हैं। विश्व शौचालय महाविद्यालय व रेकिट के देश के विकास ढांचे के भीतर वैश्विक स्तर पर मूल्यवान मानवाधिकारों के साथ-साथ सर्वोत्तम सिद्धांतों और मानको के अनुरूप लचीला, स्वस्थ और समावेशी समाज बनाने के प्रयास को राजीव शर्मा ने क्रांतिकारी बताया। सभी पर्यावरण मित्रों को प्रशिक्षण के साथ ही बहुउपयोगी बैग, वाटर बॉटल, दस्ताने ,जैकेट आदि बहुत उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की गयी।फोटो नं.3-प्रशिक्षण के दौरान






