चोरी किए जेवरात समेत दो दबोचे
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 11 मई। सुभाष नगर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफतार कर चोरी किए गए जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी मुनीर अहमद ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात, घड़ी आदि चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक शमशेर अली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गौतम पुत्र तिरलोकीनाथ व प्रवेश सैनी पुत्र अरविंद सैनी निवासी सुभाष नगर को गिरफतार कर चोरी किए गए जेवरात, घड़ी आदि सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शमशेर अली, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चैहान शामिल रहे।








