10 किलो गांजे समेत दो तस्कर गिरफ्तार दबोचे


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 4 अप्रैल। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत थाना बहादराबाद व रानीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है। नशा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बुलेट मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। स्मैक, चरस, गांजा, शराब आदि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद व रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने नहर पटरी मजार के पास से राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर व अनिल गुप्ता पुत्र गोबरे बनिया निवासी लालजी वाला कोतवाली नगर हरिद्वार को बुलेट से गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए राजा उर्फ इरफान के खिलाफ आबकारी, गुण्डा एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल अशोक व कुलदीप पीआरडी जवान अमजद आदि शामिल रहे।










