कांवड़ मेले की आड़ में स्मैक तस्करी करने आए दो तस्कर गिरफ्तार 151.42 ग्राम स्मैक बरामद
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 29 जुलाई। थाना सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ टीम ने कांवड़ मेले की आड़ में स्मैक की तस्करी करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 151.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रलोक तिराहा के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार साहिब पुत्र छन्गा खां निवासी ग्राम गुल्ड़िया थाना मीरगंज जिला बरेली व फईम वारसी पुत्र लईक खान निवासी कटघर थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। बिना नंबर की बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान, अपर उप निरीक्षक संजय चौहान, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व अनिल कंडारी तथा एएनटीएफ प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश, सुनील व कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी शामिल रहे।