अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग जिमखाना, केलएसीए और वीजी स्पोर्टस ने जीते अपने लीग मैच
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 4 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के चैथे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी, केएलसीए व रूड़की राॅयल एवं वीजी स्पोर्टस रूड़की व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर के बीच लीग मैच खेले गए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 222 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार 54, नमन शर्मा 46, हिमांशु भारद्वाज 30 व रूद्रम चैहान ने 22 रन का योगदान किया। वीर शौर्य की तरफ से शोभित प्रजापति 3, अविराज 2, सांई आयुष, शिखर, आकाश कुमार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य की टीम 40 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना पायी। जिमखाना ने 59 रन से जीत हासिल की। वीर शौर्य की तरफ से अविराज 42, अभय 39, शोभित प्रजापति ने 23 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी मेें हिमांशु भारद्वाज 3, अमन साहनी 2, गौरव यादव व सुशांत नेगी ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना के आॅलराउंडर हिमांश भारद्वाज को मैन आॅफ द मैच चुना गया। केएलसीए व रूड़की राॅयल के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 262 रन का स्कोर बनाया। केलएसीए की तरफ से सचिन यादव 85, देवराज 31, कृष्णा सिंह 30, स्वयं अनेजा 24, हर्ष ने 22 रन का योगदान किया। रूड़की राॅयल की तरफ से अभिनव 2, वैभव, अंश धीमान व मोइन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की राॅयल 18.1 ओवर में 69 रन पर आउट हो गयी। केएलसीए 193 रन से मैच जीत लिया। रूड़की राॅयल की तरफ से देवांश 16, आदित्य 13 व प्रतुल ने 12 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से गेंदबाजी में कृष्णा सिंह, रोहित व पर्व देशवाल ने 2-2, देवराज मलिक व विशाल सिंह रावत ने 1-1 विकेट लिया। केएलसीए के बल्लेबाज सचिन यादव को मैन आफ द मैच चुना गया। पेस क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 250 रन बनाए। जिसमें दक्ष अरोड़ा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रन की पारी खेली। पुलकित 38, कृष्णा राव ने 18 रन बनाए। पेसे क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मुकुल 3, अभिपाल 2, शिवम शर्मा, अजय यादव व हिमांशु कौशिक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेस क्रिकेट एकेडमी की टीम 191 रन पर आउट हो गयी। वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने 59 रन से मैच जीत लिया। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दिव्यांश धवन 46, अजय यादव 37, हिमांशु कौशिक 32, मुकुल 16, शिवम शर्मा ने 17 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में वैभव सैनी 3, पुलकित, नयन त्यागी, मौहम्मद सुहेल ने 2-2 और कृष्णा राव ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज दक्ष अरोड़ा को मैन आफ द मैच चुना गया।
अंपायरिंग योगेश, मौहम्मद शाहनवाज, स्वतंत्र चैहान, रितेश यादव, पारस चैहान, चिराग कथूरिया ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कुमार, देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को पेसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंग के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर, नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व रेडिएंट स्टार के बीच पीएसए मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।