भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 15 मई।
भाजपा के पूर्व विधायक और कदावर नेता सुरेश राठौर
जिनके हजारों भक्त उनकी अध्यात्म शैली के मुरीद हैं। जहां एक तरफ सुरेश राठौर बीते कुंभ मेले में महामंडलेश्वर बनने के नजदीक थे। वहीं बड़े विरोध के चलते सुरेश राठौर महामंडलेश्वर ना बन सके। लेकिन विवादों से उनका नाता लगातार अखबारों में सोशल मीडिया पर बना रहता है। वहीं पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक महिला संग वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाओं में है। वह इस वीडियो अभिनेत्री बताई जा रही महिला अपना वीडियो खुद ही शूट कर रही हैं। तथा पूर्व विधायक बेहद प्रसन्नता के साथ फिल्मी स्टाइल मे महिला के बाल सवार रहे हैं। इस वीडियो से राजनीति में उठाई पटक होने की संभावना सीधे तौर पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो की सत्यता पूर्व विधायक का पक्ष सामने आने पर ही पता चल सकेगी। लेकिन वायरल वीडियो पूर्व विधायक के राजनीतिक कैरियर पर असर डाल सकती हैं। अभी तक इस वीडियो से विपक्षी दल की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Video of former BJP MLA Suresh Rathore goes viral on social media
Source Of Video – Social Media & News Portal


