वार्ड 25 आचार्यान की भाजपा प्रत्याशी एकता गुप्ता ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर मांगे वोट
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार हरिद्वार, 9 जनवरी। वार्ड 25 आचार्यान की भाजपा प्रत्याशी एकता गुप्ता ने प्रचार अभियान तेज करते हुए समर्थकों के साथ निर्मल बाग, अपर भैरव मंदिर कॉलोनी, भैरव मंदिर अपार्टमेंट,श्री चंद्राचार्य अपार्टमेंट ,अखण्ड नगरमें घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने की अपील की। प्रत्याशी एकता गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को राहत देने में हमेशा रही है। बेरोजगारी को गठाने तथा रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। महिला सशक्तिकरण की योजनाओं कोबढ़ने से महिलाओं को रसोई चलाने में अब न के बराबर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कराना उनकी पहले से ही प्राथमिकता है। जनता का पहले की तरह आशीर्वाद मिला तो वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि सुविधा सभी को समान रूप से दिलायी जाएंगी। एकता गुप्ता ने कहा कि विकास ही भाजपा की पहचान है। भाजपा ने हमेशा विकास किया है। वह विश्वास दिलाती हैं कि पार्षद चुने जाने पर वार्ड को विकसित करने का काम करेंगी। मयंक गुप्ता ने कहा कि भाजपा शासन में आज समाज का हर वर्ग खुश है तथा अपने भविष्य को सुरक्षित समझ रहा है।युवा अब रोजगार के लिए नहीं भटक रहे हैं। उन्होंने एकता गुप्ता को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर प्राची गुप्ता, दीपा सिंह, नीलम अरोड़ा, गुंजन अरोरा, निशा भाटिया, सुमिती तिवारी, प्रीति कौर, पुष्पा, रेखा, प्रेमा देवी, उमा, ज्योति अरोड़ा, द्रौपदी राणा, सुमित्रा, सुमित कार्की, अक्षय त्यागी, निशक कुमार, गिरीश नाशवा, गौरव बांगा, लोकेश आदि समर्थकशामिल रहे।









