धर्मनगरी के सम्मान के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे- विशाल भट्ट


मां भगवती के नवरात्रों के समय 9 दिन के लिए सभी मांसाहार की दुकानों को बंद रखा जाए। धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा को पवित्र बनाएं रखने के उद्देश्य से सिटी मजिस्ट्रेट को परशुराम सेना तथा भैरव सेना ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन दिया इस अवसर पर परशुराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष विशाल भट्ट सेनापति ने कहा हिंदुओं की भावनाओं का ध्यान रखा जाएं तथा नवरात्रों तक मांस की दुकानों को पूर्ण से प्रतिबंधित किया जाए। जिससे धर्मनगरी की आस्था बनी रहें । इस अवसर पर भैरव सेना के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत परशुराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष विशाल भट्ट् सेनापति, मनु सैनी शशांक शर्मा अर्पित बिश्नोई कमल खड़का विपिन मेहता अजय शर्मा अंकित शर्मा प्रशांत राजपूत ललित चौहान रविगुप्ता आदि तथा परशुराम सेना के तथा भैरव सेना के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


