वार्ड निवासियों के हित में निष्ठा से काम करेगें- गगनदीप सिंह
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार। हरिद्वार, 6 जनवरी। नगर निगम चुनाव में वार्ड 24 से पार्षद पद के कांग्रेस उम्मीदवार गगनदीप के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रविन्द्र सिंह तथा संचालन शोभित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षद पद के उम्मीदवार गगनदीप सिंह ने कहा कि वह वार्ड के निवासियों के हित में सदैव पूर्ण निष्ठा से काम करेगें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यदि जनता के आशीर्वाद से उन्हें पार्षद पद की जिम्मेदारी मिलती है तो वह वार्ड हित में कार्य करेंगे और वार्ड हित ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। हजारों समर्थकों ने समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर शोभित शर्मा, रविन्द्र कुमार, भुवन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।