उत्तरकाशी की वायरल वीडियो पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दिखाई सख्ती
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार उत्तराखंड, 1 अक्टूबर।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिला पर हो रहे क्रूर अत्याचार पर नाराजगी व्यक्त कर गहरी चिंता जताई है।कल शाम से वायरल हो रहा एक वीडियो जो की उत्तरकाशी का बताया जा रहा है उस वीडियो पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वत संज्ञान लिया है। मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी से फोन पर वार्ता करते हुए इस वायरल वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है, उन्होंने कहा कि महिला के साथ ऐसी जघन्य मारपीट करने वाले व ऐसे अभद्र व आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग किया जाना बहुत निंदनीय है। ऐसी घटिया मानसिकता के लोगो का समाज मे होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करवाया जाए और मामले की तहकीकात कर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में दिखने वाले दोनों महिला और पुरुष पति पत्नी हैं जो कि चिन्यालीसौड़ के रहने वाले है एवं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आयोग की अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को कहा कि मामला बेहद गंभीर है एवं महिला के साथ क्रूरता करने के साथ ही उसकी गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। भले ही आरोपी महिला का पति है पत्नी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाते हुए वायरल करना गंभीर अपराध है। महिलाओं के साथ ऐसी बर्बरता आयोग बर्दाश्त नही करेगा। अधक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में महिला के परिजनों को बुलाकर महिला की काउंसलिंग करवाने एवं आरोपी के विरुद्ध के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Women’s Commission shows strictness on viral video of Uttarkashi, directs to take strict action against the person who beat up the woman. It is unfortunate that people who beat up a woman in such a heinous manner and have such a low mentality are in the society- Kusum Kandwal Women’s Commission will not tolerate such brutality with women, directs SSP to delete the video from social media