May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

पुलिया प्रकरण में पूजनीय संतो ने खोली मेयर पति की पोल:विकास तिवारी

1 min read

HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
पुलिया प्रकरण में पूजनीय संतो ने खोली मेयर पति की पोल:विकास तिवारी
भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि मेयर पति अशोक शर्मा द्वारा जिस प्रकार से पिछले 1 सप्ताह से कनखल स्थित एक पुलिया को निशाना बनाकर वहां जबरदस्ती धरना प्रदर्शन किया जा रहा था हरेराम आश्रम के महंत द्वारा की गई पत्रकार वार्ता से उनकी पोल खुल गई है उन्होंने कहा की मेयर पति अशोक शर्मा और एक अन्य व्यक्ति ने इस जमीन का सौदा कुछ वर्ष पूर्व महाराज से किया था जिसका एग्रीमेंट भी महाराज द्वारा प्रेस वार्ता में सार्वजनिक किया गया है अब स्वयं की डील निरस्त होने के कारण बौखलाए और खिशियाये मेयर पति अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन भी किया जबकि अब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि महाराज जी के आरोपों की जांच की जानी चाहिए और महाराज को धमकी देने वाले तथाकथित भू माफियाओं की भी जांच की जानी चाहिए जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पूजनीय संतो को धमकी देने का काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे शहर के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं सफाई व्यवस्था ध्वस्त हैं नगर निगम में जुड़े नए वार्डो की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था चौपट है पूरे नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है और मेयर पति कमीशन बाजी में व्यस्त हैं और भू माफियाओं के साथ सांठगांठ के चलते वह इस तरह के कृत्य कर संतो को धमकाने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ऐसे भू माफियाओं की कड़े शब्दों में निंदा करती है उन्होंने जिला प्रशासन से पूजनीय हरे राम आश्रम के महंत को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की

बहुत जल्द शुरू हो रहा हैँ हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.