युवा कांग्रेस ने मेडिकल कालेज के बाहर किया प्रदर्शन
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 12 जनवरी। जगजीतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बाहर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज निजी संस्था को देने पर युवा कांग्रेस विरोध जताती है। मेडिकल छात्रों को भी डराया धमकाया जा रहा है। देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। निगम की भूमि मुफ्त में लेकर ब्लैक लिस्ट कंपनी को सौंपा गया। बीजेपी सब कुछ निजीकरण करना चाहती है। निजीकरण होने से सरकारी नौकरियां समाप्त की जा रही है। युवा नेता नितिन तेश्वर और शुभम जोशी ने कहा कि युवा कांग्रेस मेडिकल छात्रों और जनता के साथ है। निजीकरण से पढ़ाई भी महंगी हो जाएगी। चुनाव के बाद उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर सोनू कुमार, लक्की महाजन, सचिन कश्यप, दीपांशु बालियान, अभिषेक राघव, आर्यन त्यागी, सागर सैनी, मोहित चंचल, प्रिंस गुप्ता, गौरव ठाकुर, पीयूष खेरवाल, आशीष आदि शामिल थे।