मासूम बालिका से यौन उत्पीड़न करने वाले को पांच वर्ष का कारावास
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 23 अक्टुबर। एफटीएससी/अपर जिला जज चंद्रमणि राय की अदालत ने पांच साल की मासूम बालिका से छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न करने के दोषी युवक को पांच साल के कठोर कारावास व 21 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने हरिद्वार लोकमत न्यूज पोर्टल से फोन पर बात करते हुऐ बताया कि 26 मई 2021 को कोतवाली नगर क्षेत्र में रात नौ बजे एक मासूम बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उस बच्ची पर गलत मंशा रखने वाला पड़ोसी युवकमौका पाकर मासूम बालिका को कुछ दिलाने के बहाने उठा ले गया और सुनसान गली की ओर जाने लगा। बालिका को ले जाते हुए लोगों ने देखा तो आरोपी अपनी जान बचाकर उस बालिका को जमीन पर छोड़कर भाग गया। पीड़ित बालिका ने अपने पिता को पुरे घटनाक्रम से रूबरू कराया। एफटीएससी- फास्ट ट्रैक कोर्ट क्या होता है?40 वर्षों से भी अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे विद्वान अधिवक्ता सज्जाद अहमद ने बताया किमहिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2018 पारित करके बलात्कार के अपराधियों के लिए मौत की सजा सहित कड़ी सजा का प्रावधान किया है।फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों की स्थापना महिला सुरक्षा, यौन और लिंग आधारित हिंसा से निपटने, बलात्कार और पोक्सो अधिनियम से संबंधित लंबित मामलों के बैकलॉग को कम करने और यौन अपराधों के पीड़ितों के लिए न्याय तक बेहतर पहुंच प्रदान करने के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Five years imprisonment for sexually harassing an innocent girl.
Pandit Divyansh Sharma Independent Journalist Haridwar, 23 October. The court of FTSC/Additional District Judge Chandramani Rai has sentenced a youth guilty of molesting and sexually harassing a five-year-old innocent girl to five years of rigorous imprisonment and a fine of Rs 21,000. Government advocate Bhupendra Chauhan, while talking to Haridwar Lokmat News Portal over the phone, said that on May 26, 2021, an innocent girl was playing outside her house at 9 pm in Kotwali Nagar area. Then a neighbouring youth with ill intentions towards that girl, taking the opportunity, took away the innocent girl on the pretext of getting her something and started walking towards a deserted street. When people saw him taking the girl away, the accused saved his life and ran away leaving the girl on the ground. The victim girl made her father aware of the entire incident. What is FTSC- Fast Track Court? Learned Advocate Mr. Sajjad Ahmad, in practice for over 40 years, submitted that
to protect women and girls, the Government has passed the Criminal Law (Amendment) Act, 2018 providing for stringent punishments including death penalty for offenders of rape.
Establishment of Fast Track Special Courts reflects the Government’s unwavering commitment towards women safety, combating sexual and gender based violence, reducing the backlog of pending cases relating to rape and POCSO Act and providing better access to justice for victims of sexual offences.