CBSE Result 2024 : हरिद्वार जिले के छात्रों ने लहराया परचम हरिद्वार डीएवी स्कूल के छात्र श्रेष्ठ शर्मा ने प्राप्त किया 90% अंक
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 13 मई।
सीबीएसई बोर्ड ने आज सोमवार को 12वीं के साथ-साथ 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। जिले के बच्चों ने जहां 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तो वहीं दसवीं की परीक्षा में भी मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजा कर जिले का नाम रोशन किया है। इस कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार से संचालित डीएवी स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विगत काफी साल से 10 वीं में इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हरिद्वार मे कोटा क्लासेस के निदेशक रवि वर्मा ने “10 वीं के बोर्ड परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि वह हरिद्वार के सभी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ संकल्पित है”। आईएएस बनाना चाहता है श्रेष्ठ शर्मा -90 फीसद अंक प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ शर्मा ने बताया कि उनके पिता नरेश शर्मा एक सामाजिक जन नेता है तथा उनकी माता निधि शर्मा अध्यापिका हैं और सफलता मिलने के बाद परिवार में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। श्रेष्ठ ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से सभी विषयों को पढ़ाया गया था। कोटा क्लासेस के निदेशक रवि वर्मा के द्वारा उन्हें लगातार मार्गदर्शन मिलता रहता हैं। जबकि घर पर प्रतिदिन 4 घंटे तक सेल्फ स्टडी करता था। श्रेष्ठ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। साथ ही बताया कि आगे मेहनत कर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं।