श्री चैत्तन्या टेक्नो स्कूल बहादराबाद का दसवीं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 15 मई। बहादराबाद स्थित श्री चैत्तन्या टेक्नो स्कूल
का सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्रों ने 10 वीं की सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दीपांशु ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं समृद्धि ने 88% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। स्कूल के रीजनल इंचार्ज राजन कुमार सिंह, प्रिंसिपल मेघा गौतम और अकादमिक डीन डॉ. अरविन्द सिंह ने सभी अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। प्रिंसिपल मेघा गौतम ने बताया कि यह छात्रों और सभी अध्यापको की कड़ी मेहनत का नतीजा है जो सभी बच्चे शत प्रतिशत पास हुए। सभी छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम आगे बढ़ाया है। उत्तीर्ण बच्चों से बात करते हुए अकादमिक डीन ने कहा कि आपकी उपलब्धि चुनौतियों से पार पाने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की आपकी क्षमता का प्रमाण है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप भविष्य में भी महान कार्य करते रहेंगे।
वहीं रीजनल इंचार्ज राजन कुमार सिंह छात्रों तो बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में आपकी सफलता आपकी कड़ी मेहनत, बुद्धिमत्ता और दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब है। आपकी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा में कई और उपलब्धियों की शुरुआत हो।इस अद्भुत सफलता पर समस्त श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल परिवार सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं, और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। यह स्कूल की गरिमा को और ऊँचाईयों तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।