Exclusive Video – सात किलो वजनी दो हाथी दांत के साथ तीन तस्कर दबोचे
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 28 जुलाई । वन्य जीव अंगों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ उत्तराखण्ड, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व श्यामपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो हाथी दांत बरामद किए हैं। एसटीएफ सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर तथा थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बीती देर शाम को हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र से 02 वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, चन्दन सिंह उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर, उ.प्र. को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपितों के कब्जे से सात किलो वजनी एक हाथी का दांत बरामद किया। दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सैनी को भी देर रात्रि दूसरे हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा कल हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है। 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया है। हाथी का शिकार कब कहां किस जंगल में किस तरह किया गया, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूरे ज्वाइंट ऑपरेशन मे थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार तस्करों में से एक गौतम सिंह वर्ष 2017 थाना मण्डावली जिला बिजनौर से हत्या तथा जितेन्द्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है।