फौजी के घर को चोरों ने बनाया था निशाना, चार शातिर गिरफ्तार
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा हरिद्वार, 29 जुलाई । पथरी थाना क्षेत्र में फौजी के घर में घुसकर चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहरी डोब नगर पथरी निवासी भारतीय सेना में तैनात अजय थलवाल पुत्र स्व. वीर सिंह थलवाल ने 17 लुजाई को थाना पुलिस को तहरीर देकर घर में रखे सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। फौजी के घर चोरी के मामले को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर चोरी के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने साइंटिफिक एविडेंस जुटाने के साथ-साथ मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जांच के दौरान कई अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में चारों संदिग्धों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए गये सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा, ललित नाथ उर्फ टिपरी, अभिषेक नाथ, अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ समस्त निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एक हार पीली धातु एक छोटा पेंडेंट पीली धातु दो जोड़ी पाजेब चार जोड़ी बिछुएएक मांग टीका पीली धातु एक गुलबंद पीली धातु एक छोटी गोल नुमा जोड़ी वाली पीली धातु एक पेंडेंट पीली धातु तीन जोड़ी पाजेब एक चैन पीली धातु एक अंगूठी पुरुष पीली धातु एक छोटी डिब्बी के अंदर पीली धातु के छोटे टुकड़ेतीन जोड़ी पाजेब एक मंगलसूत्र पीली धातुएक लेडीज अंगूठी पीली धातु एक जोड़ी झुमके पीली धातु दो जोड़ी पाजेब आदि सामान बरामद किया।