एसएसपी हरिद्वार ने किया मोबाइल चौकी का उद्घाटन
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 05 दिसंबर । आमजन की सुविधा के लिए हरिद्वार एसएसपी की नई पहल हर की पेड़ी “मोबाइल चौकी” का किया उद्घाटन गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा “मोबाइल चौकी” का फोकस अपराधियों पर भी कसी जाएगी नकेल “मोबाइल चौकी” बनाने की नई पहल पर आमजन ने की सराहना।






