फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों का फसल ऋण लेने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 3 नवंबर। किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों का फसल ऋण लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब किसानों को ऋण वसूली के नोटिस प्राप्त हुए। जानकारी के मुताबिक थाना झबरेड़ा क्षेत्र के वास्तविक किसानों और कई मजदूरों (जिन्हे किसानाें के रूप में दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक फसल ऋण लिये गए थे। इस धाेखाधड़ी के बारे में किसानाें और मजदूराें को खबर ही नहीं थी। लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हें इस जालसाजी का पता चला। जालसाजी का पता चलने पर तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर, मोहन कठैत ने 19 अप्रैल 2021 को शुगर मिल प्रबंधक और तत्कालीन बैंक मैनेजर पीएनबी इकबालपुर के विरुद्ध थाना झबरेडा में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) सीबीसीआईडी देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किए थे।कार्यवाही करते हुए झबरेड़ा पुलिस ने दो आरोपितों पवन ढींगरा तत्कालीन केन मैनेजर, शुगर मिल इकबालपुर, वर्तमान में केन मैनेजर, लक्सर शुगर मिल में तैनात और उमेश शर्मा तत्कालीन एकाउंट मैनेजर, शुगर मिल इकबालपुर, वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल, बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर तैनात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीन अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
HARIDWAR LOKMAT EXCLUSIVE Continuous successes are proving the leadership of Captain Pramod Singh Dobhal Now 02 cunning people involved in the conspiracy against farmers have been arrestedThe case is of fraud and forgery of about 36 crores from farmersCrop loan of 36 crores was taken from PNB by preparing fake documents of farmersLoan game continued from 2008 to 2020, when notice reached farmers’ homes, the truth was revealed On the complaint received in Janta Darbar, DGP had given orders to register a caseA case was registered against the sugar mill management CBCID of the case registered in Jhabreda. Dehradun was investigating.The sugar mill management and the then PNB bank manager together committed the fraud and forgery Efforts are being made to arrest other accused involved in the fraud.We will not spare any accused of this big fraud committed by breaking the trust of the farmers: SSP Pramod Singh Dobhal.