November 19, 2024

युवा मनोज ठाकुर का हेलमेट बना आकर्षण का केंद्र

 

 पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार

हरिद्वार, 15 नवम्बर। युवा मनोज ठाकुर यूनिक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं। उनका हेलमेट हरिद्वार के लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। हेलमेट पहनकर जब भी मनोज ठाकुर अपनी बाइक से निकलते हैं, तो लोग उनके आसपास हेलमेट को देखने के लिए एकत्र हो जाते हैं। मनोज ठाकुर ने बताया कि यूनिक हेलमेट को देखकर युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है। अधिकांश युवा यूनिक हेलमेट देखकर खरीदने की बात भी करते हैं। मनोज ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट आपके जीवन की रक्षा करता है। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इस हेलमेट की कीमत 4000 रूपए है। मनोज ठाकुर राइस मिल में जॉब करते हैं। उनका यह हेलमेट चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकांश युवाओं को मनोज ठाकुर का हेलमेट आकर्षित कर रहा है। हेलमेट पर टेडी बीयर का लुक दिखाई देता है। सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट बहुत अच्छा है। यातायात पुलिस भी लगातार दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए अपील करती है।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.