लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करें भारत के सभी व्यापारी- डॉ. मनु शिवपुरी
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 18 अप्रैल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने सभी भारत के लोगों और विशेषकर व्यापारियों से की मतदान में भाग लेने की अपील की है। मनु शिवपुरी ने कहा कि सभी व्यापारियों को राष्ट्रहित में लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। सभी व्यापारी चुनाव में भागीदारी करते हुए मतदान करें और अपने प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी सबसे पहले मतदान के अपने दायित्व को पूरा करें। इसके बाद ही जलपान और अन्य जरूरी काम करें। मनु शिवपुरी ने सभी भारतवासियों से मतदान करने की अपील की।