Exclusive Video- हरकी पैड़ी से चोरी बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 13 अप्रैल। हरकी पैड़ी से बच्चा चोरी मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भीख मंगवाने के लिए बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सीसीआर टावर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती नौ अप्रैल को हरकी पैड़ी पर भीख मंांगकर गुजर बसर करने वाली महिला नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार हाल निवासी लालजीवाला हरिद्वार का एक वर्षीय बच्चा चोरी कर लिया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें एक पुरूष और एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को मुजफ्फरनगर, सहारनुपर व रूड़की भेजा गया। बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कलियर रूड़की रोड स्थित कैनाल व्यू होटल के पास से अपहरणकर्ता देवेंद्र पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर थाना कुप्रोली जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश व महिला पत्नी मुकेश निवासी ग्राम नारगपुर थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बरामद करने के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी रिश्ते में देवर भाभी हैं और भीख मंगवाने के लिए उन्होंने बच्चे का अपहरण किया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी देंवेंद्र सातवीं पास है और सोहराब गेट मेरठ रोडवेज डिपो वर्कशॉप में संविदाकर्मी के तौर पर काम कर चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, निरीक्षक ऐश्वर्य कुमार पाल, एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीव चौहान, एएसआई दीपक ध्यानी, हेड कांस्टेबल मान सिंह नेगी, संजय पाल सतेंद्र कुमार, पदम्, कांस्टेबल निर्मल, सुनील चौहान व सतीश नौटियाल शामिल रहे।

Police recovered the child stolen from Har ki Pauri safely



